SRH vs RR: IPL-2024 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन आज 10वां मैच रहेगा। राजस्थान पिछले 9 में से 8 जीत के बाद 16 पॉइंट्स लेकर टेबल में पहले नंबर पर है। दूसरी ओर हैदराबाद 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, शिमरान हेत्मायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन।