Toxic Movie: साउथ एक्टर Yash अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में हैं. इस पिक्चर को लेकर यश अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि इस मूवी की शूटिंग अगस्त मिड तक होने वाली है. अब खबर आ रही है कि ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग 8 अगस्त से शुरू होने वाली है. फिल्म के मेकर्स पिक्चर की शूटिंग की तैयारी में जुटे हैं. यश अपनी क्रू के साथ इस मूवी की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यश अपनी टीम के साथ इस फिल्म का स्टोरी बोर्ड और एक्शन सीन तैयार कर रहे हैं. इन एक्शन सीन को शूट करने के लिए स्टंटविज नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके प्राइमरी सीन बेंगलुरु में शूट होने वाले हैं. इसके लिए वहां बड़े सेट बनाए गए हैं. इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन मुंबई में भी शूट किए जाएंगे. 6 अगस्त को यश अपनी पत्नी राधिका पंडित और अपने परिवार के साथ धर्मस्थल स्थित मंजूनाथेश्वर स्वामी मंदिर गए थे. ऐसा माना जा रहा था वो अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए आशीर्वाद लेने आए थे. इस दौरान उनके साथ प्रोड्यूसर वेंकट नारायण कोनंकी भी थे.
यश के साथ ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे ये सितारे
‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें यश के साथ नयनतारा, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी और मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको जैसे सितारे नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होने वाले हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इसके मेजर सीन्स की शूटिंग इसी हफ्ते से शुरू होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के कुछ हिस्से बेंगलुरु में शूट होंगे. इसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट वहां पहुंचेगी. राजीव रवि इस पिक्चर की सिनेमेटोग्राफी देख रहे हैं. इस मूवी में एक अनोखा विजुअल अंदाज देखा जा सकता है.
इस वजह से टली रिलीज डेट
‘टॉक्सिक’ को केवीएन प्रोडक्शंस और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस प्रोड्यूस कर रहे है. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल 2025 तय की गई थी. हालांकि, साउथ के सुपरस्टार प्रभास की ‘द राजा साहब’ भी इसी तारीख को रिलीज होने वाली है. बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट बदल दी गई थी.
‘टॉक्सिक’ की प्लानिंग, इसकी बड़ी स्टार कास्ट और कॉम्प्लेक्स प्रोडक्शन शेड्यूल को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला किया गया है. ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि दोनों फिल्मों को अपना स्क्रीन स्पेस मिल सके.