+

Paris Olympic 2024:श्रीजेश ने किया नागिन डांस, कप्तान ने मांगी माफी,खिलाड़ियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात, यहां देखें वीडियो

Paris Olympic 2024: टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया गया. गोलकीपर श्रीजेश ने तो कमाल का डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही कप्तान हरमनप्रीत ने फैंस से माफी मांगी.

Paris Olympic 2024: आखिरकार वो हो ही गया जिसकी प्रार्थना भारत का हर हॉकी फैन कर रहा था. भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत ही लिया. ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में टीम इंडिया ने स्पेन को 2-1 से मात दी. इस जीत के बाद भारत का हर खिलाड़ी खुशी से झूम उठा और उनका ये जश्न मैदान ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी जारी रहा. भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी जमकर नाचा. खासतौर पर गोलकीपर श्रीजेश ने जिस तरह का डांस किया वो तो सच में कमाल रहा. भारतीय टीम के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

टीम इंडिया का जश्न

भारतीय टीम के खिलाड़ी तिरंगा लेकर डांस करते नजर आए. वहीं गोलकीपर श्रीजेश ने नागिन डांस किया. वो ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा खुश नजर आए. श्रीजेश के करियर का ये आखिरी मैच भी था और अब वो रिटायर हो गए हैं. श्रीजेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी ने आखिरी एक मिनट में स्पेन के दो हमलों को रोका. उन्होंने दो गोल रोक टीम इंडिया की जीत तय की.

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का हाल जाना और टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने टीम के सदस्यों का मनोबल भी बढ़ाने का काम किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और भारत माता की जय के नारों का एक स्वर में जयकार किया। इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, "एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है।" 

अमित शाह और सीएम योगी ने भी दी बधाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम की जीत पर प्रशंसा की है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "क्या शानदार प्रदर्शन है! पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपका दमदार प्रदर्श और बेदाग खेल भावना इस खेल के लिए एक नया उत्साह बनाएगी। आपकी उपलब्धि नें तिरंगा का गौरव बढ़ाया है।" वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, "जय हो! पेरिस ओलंपिक-2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया! आप हमारे चैंपियन हैं। भारत को आप पर गर्व है।"

कप्तान हरमनप्रीत ने मांगी माफी

टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत भी काफी खुश नजर आए. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी टीम गोल्ड मेडल जीत सकती थी. हरमनप्रीत बोले, ‘हम गोल्ड जीत सकते थे लेकिन नहीं कर पाए इसके लिए माफी मांगता हूं.’ हरमनप्रीत ने श्रीजेश की भी तारीफ की और कहा कि उनकी कमी पूरी करना नामुमकिन रहेगा. हरमनप्रीत ने कहा, ‘कुछ हमारी टीम में ऐसे लड़के हैं जिनकी उम्र श्रीजेश के करियर के बराबर है. हमारे लिए बहुत इमोशनल लम्हा है. हम ये जीत श्रीजेश को डेडिकेट करते हैं. वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. उन्हें आखिरी मैच में ये मेडल जिताकर हम बहुत खुश हैं.’

facebook twitter