IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 आज रात 8:30 बजे से शुरू होगा। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। भारत से रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका नहीं मिला है
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रुगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह अगर टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही चुनते।
वर्ल्ड कप के बाद पहली बार खेलेंगे क्लासन और मिलर
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 और भारत ने 12 टी-20 खेले। साउथ अफ्रीका 1 ही मैच जीत सका, जबकि भारत ने महज 1 मैच गंवाया। बारबाडोस में फाइनल खेलने वाली टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत आज नहीं खेल रहे। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका से हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर फाइनल के बाद पहली बार टी-20 खेलने उतर रहे हैं।