+

Business News:कम हुए गैस सिलेंडर के दाम, 250 रुपए से ज्यादा की एक साल में आई गिरावट

Business News: आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार घेरलू गैस सिलेंडर की कीमत में मार्च 2023 से अप्रैल 2024 के बीच दो बार कटौती की गई है. पहली कटौती 30 अगस्त को की गई थी, जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए दाम कम किए थे. दूसरी बार बार दाम 9 मार्च 2024 को

Business News: देश के चारों महानगरों में गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. इस बार ये कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में हुई है. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 30 रुपए से ज्यादा की गिरावट की गई है. जबकि मार्च के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था. वैसे बीते एक साल में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपए से ज्यादा की कमी गई है. अगर बात घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार बदलाव 9 मार्च को किया गया था. जब देश की सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए कम किए थे. उससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 30 अगस्त को कटौती की गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में आपको घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने

देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपए का मिलेगा. बीते एक साल में इसमें 300 रुपए की कटौती हुई है.

कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपए हो गई है. एक साल पहले यही दाम 1129 रुपए थे.

मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपए हो गई है. यहां भी एक साल में 300 रुपए गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है.

चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए हो गई है. यहां पर एक साल पहले दाम 1118.50 रुपए थे.

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1764.50 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 263.5 रुपए की कटौती गई है.

कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1879 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 221 रुपए की कटौती गई है.

मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 31.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1717.50 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 262.5 रुपए की कटौती गई है.

चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1930 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 262.5 रुपए की कटौती गई है.

facebook twitter