RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। RCB से लॉकी फर्ग्यूसन डेब्यू कर रहे हैं। टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 से बाहर रखा। दूसरी ओर SRH ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कर्ण शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मारकंडे।