Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की है कि अब खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। इसके साथ ही विधायकों-पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते और पेंशन हर साल अपने आप बढ़ेंगे। 10 जुलाई को पेश हुआ राजस्थान का बजट आज विधानसभा में पास हो गया। चतुर्थ श्रेणी की भर्ती का इंतजार कर रहे लाेगों को बड़ी राहत देते हुए सीएम ने घोषणा की है कि लंबे समय से अटकी हुई यह भर्ती सरकार नए नियमों के साथ फिर से शुरू करेगी। वहीं, अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इसमें एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। प्रदेश में 70 से 75 साल के बुर्जुगों को पेंशन में 5 प्रतिशत अधिक भत्ता दिया जाएगा।
सीएम ने कहा- सिलेंडर के लिए हम दायरा बढ़ा रहे हैं
अब राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को यानी नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आने वाले परिवार को भी 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। सीएम ने कहा- हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं। पहले उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलता था। अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों तक इस योजना को पहुंचाएंगे।
विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए बिल नहीं लाना पड़ेगा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते और पेंशन हर साल अपने आप बढ़ जाएंगे। इन्हें बढ़ाने के लिए अब हर बार बिल नहीं लाना होगा। विधायकों के लिए विधानसभा के सामने बने फ्लेट्स पर रूफ टॉप सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।
सीएम बोले- जूली का कॉम्पिटिशन डोटासराजी से है
भजनलाल शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपका कॉम्पिटिशन रोहित बोहरा से नहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासराजी से है। पीएम मोदी पर योजना का नाम रखने को लेकर जूली की आपत्ति को लेकर उन्होंने कहा कि एक परिवार के नाम पर कितनी योजनाओं के नाम रखोगे।
जयपुर में 7.64 लाख परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर
जयपुर जिले में वर्तमान में 7 लाख 64 हजार 36 परिवार है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं। इन सभी परिवारों को अब सरकार 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। वर्तमान में राज्य सरकार बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों को ही 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।
जयपुर में नई सड़कें बनेंगी, सरकारी कॉलेज खुलेगा
सांगानेर एरिया में 20 करोड़ रुपए की लागत से कुछ नई सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
किशनगढ़-रेनवाल में मेजर डिस्ट्रिक रोड नं. 81 को 10 करोड़ रुपए की लागत से ठीक करवाया जाएगा।
आगरा रोड पर अलग-अलग कॉलोनियों में करीब 25 किलोमीटर में सड़कों को रिपेयर करवाया जाएगा। इस पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
बीसलपुर परियोजना जयपुर के फेज-2 में कॉमन इंटेक वेल मय ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी।
जमवारामगढ़ आंधी में मौजूद 132 केवी के जीएसएस को क्रमोन्नत करके 220 केवी का किया जाएगा।
जयपुर में खनिज पदार्थो की टेस्टिंग के लिए लैब बनेगी। इसमें कोई भी पैसा देकर जांच करवा सकेगा।
बनीपार्क में नया सरकारी कॉलेज खोला जाएगा।
ये घोषणाएं भी खास
जमवारामगढ़ के रायसर में नया ट्रोमा सेंटर बनाया जाएगा।
जयपुर के सामोद स्थित वीर हनुमानजी मंदिर, महंगेशवर महादेव मंदिर और दांता मंदिर जमवारामगढ़ के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम करवाया जाएगा।
जामडोली में नया पुलिस थाना बनाया जाएगा।
महाविद्यालय सांभरलेक फुलेरा के भवन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
वकीलों के लिए साढ़े 7 करोड़ की सहायता
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वकीलों की सहायता के लिए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को 7.50 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की है।
एम्स की तर्ज पर रीम्स बनेगा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज(रिम्स) स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 750 करोड़ का बजट दिया जाएगा।
अब 40 फीसदी वाले दे सकेंगे सीईटी
सरकारी सेवाओं के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(सीईटी) में अब अंक सीमा घटाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है। अब 40 फीसदी अंकों वाले भी सीईटी दे सकेंगे।
बजट में सीएम ने की शहरों के लिए कई घोषणाएं
- बालोतरा और पाली में पानी के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। - 540 करोड़ की लागत से पेयजल के काम होंगे। - जयपुर में द्रव्यवती नदी के विकास के काम को आगे बढ़ाया जाएगा। - जैसलमेर के पोकरण में 1000 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए एमओयू होगा। - आसींद क्षेत्र में शिकार पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे आखेट निषेध क्षेत्र घोषित किया जाएगा। - पाली, बाली, खींवसर, नागौर, लोहावट में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। - एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के गेम्स के दौरान मैस भत्ता 150 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए प्रतिदिन किए जाना प्रस्तावित। - डीडवाना, भाड़ोती में नई कृषि मंडी खोली जाएगी। - जयपुर और अजमेर के राजस्व मंडल के दफ्तरों का एकीकरण होगा। - तिजारा, खेरथल में बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी तैनात होगी।
40 साल से झुंझुनूं के लिए पानी की चिट्ठी लिखी हो ताे बता दीजिए, हम पानी पिलाएंगे
सीएम ने तंज कसते हुए कहा- श्रवण कुमार 44 साल से सदन में आ रहे हैं। ये सीनियर हैं, दर्द जाहिर कर रहे थे। मैं उनके दर्द को समझता हूं। 44 साल में एक भी कांग्रेस नेता ने पानी के लिए लेटर लिखा हो तो बता दीजिए। केंद्र सरकार को लिखा हो तो बता दीजिए। झुंझुनूं को पानी हम पिलाएंगे।
ईआरसीपी लाई तो हमारी सरकार लाई। हमारी वसुंधरा राजे सरकार के समय बनी। आपने ईआरसीपी के लिए क्या किया, यह बता दीजिए। ईआरसीपी पर एमओयू हमने किया। कांग्रेस ने एमओयू किया हो तो सदन में रख दीजिए। कांग्रेस वाले हमेशा भ्रम फैलाते हैं।
कांग्रेस सरकार ने 500 रुपए के सिलेंडर से वाहवाही लूटी, उसका पैसा उज्ज्वला योजना से आ रहा था
सीएम ने कहा- हमारे विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री का उपहास उड़ाते हैं। पीएम मोदी ने देश के विकास में नई दिशा देने वाले फैसले किए हैं। कांग्रेस सरकार ने 500 रुपए के सिलेंडर से वाहवाही लूटी, उसका पैसा उज्ज्वला योजना से आ रहा था। पीएम के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था पांचवीं रैंक पर पहुंच गई है, जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।
राष्ट्रपति या वसुंधरा राजे के नाम पर हो ERCP का नाम
इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ईआरसीपी का नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से रखने का प्रस्ताव सदन में रखा। जूली ने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मांग की थी कि ईआरसीपी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा जाए, लेकिन ईआरसीपी का अधिकतर क्षेत्र आदिवासी और दलित लोगों का है।
जूली ने कहा कि ईआरसीपी का नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से होना चाहिए। वहीं दूसरा सुझाव है कि वसुंधरा राजे ईआरसीपी की योजना लेकर आई थीं। ऐसे में उनके नाम पर भी रख सकते हैं, लेकिन ऐसा आप करेंगे नहीं।