Ram Mandir Photos:सुबह-सुबह करें रामलला के दिव्य दर्शन, देखें राम मंदिर की खूबसूरत और अद्भुत तस्वीरें

05:32 PM Jan 21, 2024 | zoomnews.in

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंदिरों को सजाया जा रहा है. रविवार शाम तक मंदिर को पूरी तरह से सजा दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मंदिर को सजाने के लिए देश के साथ-साथ विदेशों से भी फूल मंगाए गए हैं. इनमें कई विशेष तरह के भी फूल हैं जो राम मंदिर की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे. राम मंदिर के भीतर चल रही सजावट की कई तस्वीर भी सामने आई हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के फूल नजर आ रहे हैं.

Ram Mandir Photos

मंदिर की सजावट के लिए 50 हजार किलो से ज्यादा फूलों को अयोध्या लाया गया है. मंदिर के खंभों को फूले से सजाया जा रहा है. ये फूल देश के कोने-कोने से आए हैं.


Ram Mandir Photos

मंदिर में राम लला

  • रामलला की नई मूर्ति काले पत्थर से बनी है, जिसकी शैली दक्षिण भारतीय है.
  • मूर्ति में रामलला की मनोहर मुस्कान दिखाई पड़ रही है. कहा जा रहा है कि पहली नजर में रामलला की ये मूर्ति देखने वालों को मंत्र मुग्ध कर देती है.
  • ये श्याम वर्ण की खड़ी मूर्ति है, बाल स्वरूप रामलला के हाथों में धनुष है, जिसकी लंबाई 51 इंच है. ये अचल मूर्ति होगी.
  • आस्था और आध्यात्म की झलक इस मूर्ति से झलकती है. जो पहली ही नजर में राम भक्तों को आकर्षित करती है.  
  • भगवान को कमल पर खड़े पांच साल के बच्चे के रूप में चित्रित किया है.

Ram Mandir Photos

राम मंदिर के भीतर की सामने आई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि खंभों को किस तरह से फूलों से सजाया गया है. ये फूल ऐसे हैं जिनकी चमक जल्दी धूमिल नहीं होने वाली है


Ram Mandir Photos

सजावट में गेंदे का फूल भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ-साथ लाल पीला, हरा और नीले रंग के फूल इस्तेमाल किए गए हैं.


Ram Mandir Photos

जिस तरह मंदिर के भीतर की डिजाइन है फूलों को भी उसी तरह से लगाया गया है ताकि मंदिर की सुंदरता और भव्य नजर आए.


Ram Mandir Photos

फूलों की सजाने के साथ मंदिर के भीतर के हर खंभों पर की गई लाइटिंग भी जबरदस्त लग रही है. अलग-अलग पिलरों को अलग-अलग तरह की लाइटिंग से सजाया गया है


Ram Mandir Photos

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है. चौक-चौराहों तक को सजाया जा रहा है.


Ram Mandir Photos

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी. जितनी सजावट मंदिर के भीतर की जा रही है उससे कहीं ज्यादा बाहर में किया गया है