PBKS vs RR:राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी- देखें प्लेइंग 11

07:15 PM Apr 13, 2024 | zoomnews.in

PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब से सैम करन टॉस के दौरान आए, टीम के रेगुलर कप्तान शिखर धवन इंजर्ड हो गए, इसलिए वह नहीं खेल रहे। दूसरी ओर राजस्थान से जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन इंजर्ड हैं। इनकी जगह रोवमन पॉवेल और तनुष कोटियन खेल रहे हैं।

राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम करन करते नजर आएंगे। आईपीएल के 27वें मैच में राजस्थान की टीम दो बदलावों के साथ खेलती नजर आएगी। जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन की जगह रोवमैन पॉवेल और तनुष कोटियन को मौका मिला है। वहीं, पंजाब की टीम कप्तान शिखर धवन के बिना खेलती नजर आएगी। उनकी जगह अथर्व ताएडे को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन भी आज खेलते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व ताइडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।

इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट सब: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक।