Indian Railway News: उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली 32 ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय 30 मार्च के बाद प्रभावी होगा। रेलवे ने यह फैसला गंगा पुल पर ट्रैक मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए लिया है। इसके अलावा, कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
ट्रेन बंद करने का कारण
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से गंगा पुल की मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लेने का फैसला किया है। इस दौरान 74 ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिसमें झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर, नीलांचल और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे अधिकारी का बयान
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते रोजाना 9 घंटे तक रेलखंड बंद रहेगा। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए पुल की मरम्मत आवश्यक है। उन्होंने जानकारी दी कि 51813/14 झांसी-लखनऊ, 64203/04 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू 20 मार्च से 1 मई तक रद्द रहेंगी।
ट्रेन संचालन पर प्रभाव
कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान 32 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि 42 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनें बीच के स्टेशनों से ही वापस लौट जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
मार्ग परिवर्तन
रेलवे प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज के रास्ते डायवर्ट किया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा योजना इसी के अनुसार बनाएं।
बंद की गई प्रमुख ट्रेनें
14123-14124 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी (19 अप्रैल से 1 मई)
11109-11110 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (19 मार्च से 1 मई)
51813-51814 झांसी-लखनऊ मेमू (20 मार्च से 30 अप्रैल)
54101-54102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम इंटरसिटी (20 मार्च से 30 अप्रैल)
54325-54326 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर पैसेंजर (20 मार्च से 1 मई)
55345-55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर (19 मार्च से 30 अप्रैल)
64203-64204 लखनऊ-सेंट्रल मेमू (19 मार्च से 30 अप्रैल)
आंशिक रूप से प्रभावित ट्रेनें
कुछ ट्रेनें यात्रा के बीच में ही टर्मिनेट होकर वहीं से वापस चलेंगी:
11407-11408 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक (18 मार्च से 24 अप्रैल तक कानपुर में टर्मिनेट होगी)
22121-22122 एलटीटी-लखनऊ एसी सुपरफास्ट (22 मार्च से 27 अप्रैल तक कानपुर सेंट्रल पर टर्मिनेट होगी)
12209-12210 काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस (25 मार्च से 29 अप्रैल तक लखनऊ में टर्मिनेट होगी)
15083-15084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (19 मार्च से 30 अप्रैल तक गोमती नगर में टर्मिनेट होगी)
स्वर्ण शताब्दी सहित कई ट्रेनों का रूट बदला
12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस समेत 42 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 अप्रैल तक अलीगढ़-इटावा-कानपुर सेंट्रल मार्ग के बजाय गाजियाबाद होकर लखनऊ पहुंचेगी।