Lok Sabha Election: कांग्रेस के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए दावा किया कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. वह अगले चार-पांच दिनों में लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे. कुछ न कुछ ड्रामा होगा, लेकिन नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना नहीं है और अपने मुद्दों पर डटे रहना है. बता दें कि चौथे चरण के मतदान के पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी के मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने उसे लेकर पीएम पर पलटवार किया है.
अब राहुल गांधी ने फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने सोशल साइट्स एक्स पर वीडियो ट्वीट कर कहा कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना. उन्होंने कहा कि INDIA की सुनो, नफरत नहीं, नौकरी चुनो.
मोदी के हाथ से निकल रहा है चुनाव: राहुल
राहुल गांधी ने वीडियो मैसेज में कहा, “देश की शक्ति, देश के युवा…नरेंद्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है. वह स्लिप कर रहे हैं. और हिंदुस्तान के प्रधानमत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने डिसिजन ले लिया है कि अगले चार-पांच दिन में आपके ध्यान को भटकाना है. कुछ न कुछ ड्रामा करना है. ”
उन्होंने कहा कि आपके ध्यान को भटकना नहीं चाहिए. बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. झूठ बोला. नोटबंदी की. गलत जीएसटी लागू की और सारा का सारा काम अडानी जैसे लोगों के लिए किया है.
30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती
राहुल गांधी ने कहा कि हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं.चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है. 15 अगस्त तक भर्ती भरोसा स्कीम में 30 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम शुरू हो जाएगा.
बता दें कि बीजेपी की ओर से चुनाव में मोदी गारंटी की बात कही जा रही है, लेकिन अब कांग्रेस ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही अडानी और अंबानी के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और भर्ती भरोसा स्कीम में 30 लाख युवाओं की सरकारी नौकरी में भर्ती का काम शुरू हो जाएगा.