+

WFI Suspension:कुश्ती संघ विवाद के बीच सुबह-सुबह अखाड़े में दीपक पुनिया व बजरंग पुनिया से मिले राहुल गांधी

WFI Suspension: कुश्ती संघ विवाद के बीच राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के एक अखाड़े में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने दीपक पुनिया व बजरंग पुनिया से मुलाकात की।

WFI Suspension: पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच लगातार खींचतान जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंचे हैं। बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार एक्शन की मांग कर रहे हैं। पहलवानों का कहना कि यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लें।

राहुल गांधी पहुंचे पहलवानों से मिलने 

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में जब बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया तो विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया, जबकि बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री पीएम आवास के सामने फुटपाथ पर छोड़ दिया। इसके बाद सरकार ने फेडरेशन को ही सस्पेंड कर दिया। इस बीच विनेश फोगाट ने भी अपना अर्जुन आवार्ड और मेजर ध्याचंद खेल रत्न छोड़ने की घोषणा कर दी। वहीं, आज राहुल गांधी पहलवानों से मिलने वीरेंद्र अखाड़ा पहुंचे हैं।

रेसलिंग रूटीन देखने आए थे- बजरंग पुनिया

राहुल गांधी ने झज्जर जिले के छारा गांव में पहुंचकर वीरेंद्र अखाड़े में वहां मौजूद पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान बजरंग पूनिया भी मौके पर मौजूद दिखे। जानकारी दे दें कि छारा गांव के वीरेंद्र अखाड़े से ही दीपक व बजरंग पूनिया ने अपनी कुश्ती की शुरूआत की थी। छारा गांव दीपक पुनिया का गांव है। इसको लेकर बजरंग पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी हमारे रेसलिंग रूटीन देखने आए थे। उन्होंने यहां रेसलिंग भी की। राहुल गांधी यहां दिन-ब-दिन की एक रेसलर की एक्टिविटी देखने आए थे। 

विरेंद्र आर्य अखाड़ा से पुनिया ने सीखी कुश्ती

आपको बता दें कि दीपक और बजरंग पुनिया ने विरेंद्र आर्य अखाड़ा से ही कुश्ती की शुरुआत की थी. और इसी अखाड़े की वजह से ही उन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया था. इस अखाड़े में और भी कई पहलवान कुश्ती के गुर सीख रहे हैं.

‘राहुल गांधी को खेल के बारे में काफी नॉलेज है’

वहीं कुश्ती कोच वीरेंद्र आर्य ने कहा कि अखाड़े में सभी लोग अभ्यास कर रहे थे, तभी अचानक से सुबह-सुबह राहुल गांधी वहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि राहुल ने भी व्यायाम किया और खेल के बारे में बातचीत की. वीरेंद्र आर्य ने ये भी कहा कि राहुल गांधी को खेल के बारे में काफी नॉलेज है. वीरेंद्र आर्य ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को लेकर मचे बवाल पर कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी लेकिन इस मुद्दे पर क्या किया जाएगा?. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर क्या कर सकते हैं. सिर्फ सरकार ही कुछ फैसला कर सकती है.

facebook twitter