+

Rahul Gandhi News:राहुल गांधी मणिपुर-असम दौरे पर रवाना, बाढ़-हिंसा प्रभावित लोगों से मिलेंगे

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी की पूर्वोत्तर की पहली यात्रा है. राहुल असम में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. असम में बाढ़ और बारिश से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मणिपुर में राहुल हिंसा प्रभावित

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सासंद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज असम और मणिपुर के दौरे पर हैं. सबसे पहले वो असम के सिलचर जाएंगे, इसके बाद मणिपुर का दौरा करेंगे. असम में राहुल बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. यहां बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. राहुल यहां कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे. असम में बाढ़ और बारिश से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, शाम में राहुल असम के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. असम के बाद राहुल मणिपुर के लिए रवाना होंगे. मणिपुर में राहत शिविरों दौरा करेंगे और पीसीसी नेताओं से भी मिलेंगे. लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद करेंगे. मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. यह उनका मणिपुर का तीसरा और पूर्वोत्तर में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला दौरा है.

असम में बाढ़ से 23 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ से बुरा हाल है. 29 जिलों में बाढ़ से कुल 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. ब्रह्मपुत्र नदी निमतीघाट, तेजपुर, ग्वालपाड़ा और धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसकी सहायक नदियां भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ के कारण हजारों हेक्टेयर फसल जलमग्न हो गई है. राहुल गांधी लखीपुर में बाढ़ राहत शिविर जाएंगे और वहां शरण लिए हुए लोगों से बातचीत करेंगे.

राहुल ने बाढ़ के हालात पर जताई थी जिंता

राहुल गांधी ने शनिवार को असम में बाढ़ के हालात पर जिंता जताई. उन्होंने कहा था कि असम में बाढ़ की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है. बाढ़ से जूझ रहे हमारे भाई-बहनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से बचाव और पुनर्वास कार्यों में मदद करने की अपील की थी.

मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिलेंगे

असम के बाद राहुल गांधी मणिपुर का दौरा करेंगे. जिरीबाम, चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे. मणिपुर करीब एक साल से छिटपुट हिंसा की चपेट में है. छह जून को हिंसा की हालिया घटना हुई थी. राहुल ने लोकसभा में भी मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया था. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी हर जगह गए लेकिन मणिपुर नहीं गए.

मणिपुर में 3 मई 2023 को भड़की थी हिंसा

पिछले साल 3 मई को जातीय हिंसा के बाद मणिपुर में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे. ये हिंसा तब भड़की थी जब मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किया गया था. मणिपुर में जातीय हिंसा को शांत कराने के लिए न जाने कितने जतन किए गए पर मामला अब भी गंभीर है.

रिलीफ कैंप में जाकर पीड़ितों से मिलेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी मोइरांग और चुराचांदपुर में बने रिलीफ कैंपों का दौरा करेंगे। वे यहां पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल लेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक राहुल राज्य के कुछ और जिलों में भी जाकर हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं।

असम विजिट के दौरान राहुल कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर रुकेंगे। यहां से वे लखीपुर में बाढ़ राहत शिविर जाएंगे और वहां शरण लिए हुए लोगों से बातचीत करेंगे। यह शिविर उस रूट पर है, जहां से राहुल गांधी मणिपुर के जिरीबाम जिले में पहुंचेंगे।

असम में आई बाढ़ से 28 जिलों के लगभग 22.70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण राज्य में कुल 78 मौतें हो चुकी हैं।

राजभवन में गवर्नर से भी मुलाकात करेंगे

राहुल 10.45 पर राहुल जिरिबाम के रिलीफ कैंप पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे वे चुराचांदपुर में मंडप तुईबोंग रिलीफ कैंप जाएंगे। शाम 4 बजे मोईरांग में फुबाला कैंप में पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे राजभवन में गवर्नर से मुलाकात करेंगे। पूरे दिन के घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शाम 6.15 बजेमीडिया से बात करेंगे।

facebook twitter