Rahul Gandhi News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को जब यूपी के देवरिया में अपना भाषण दे रहे थे तो उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक बोतल से पानी पिया और दर्शकों से कहा, गर्मी काफी है। इसके बाद उन्होंने बोतल से पानी अपने सिर पर डाला जिससे दर्शक ताली बजाने लगे।
कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
राहुल गांधी बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद के लिए वोट मांग रहे थे। यह लोकसभा सीट में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार के विधानसभा क्षेत्र और देवरिया जिले के रुद्रपुर और बरहज के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
बांसगांव लोकसभा सीट से आठ उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य चुनावी मुकाबला निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलेश पासवान और कांग्रेस के सदल प्रसाद के बीच है। इस सीट पर मतदान एक जून को होना है।
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है.
— Congress (@INCIndia) May 28, 2024
INDIA की सरकार आ रही है pic.twitter.com/ljtMgRsXAY
यूपी के तमाम जिलों में हीटवेव की चेतावनी
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों जानलेवा गर्मी पड़ रही है। गर्मी की वजह से आम जनमानस का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को होने वाली हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
यूपी के 10 से अधिक जिलों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा के नाम भी हैं। इनके अलावा औरैया, जालौन और हमीरपुर के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों के लोग भी अलर्ट रहें