PBKS vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला होगा। मैच मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब ने टॉस जीतकर पहल बॉलिंग चुनी है। टीम के लियम लिविंगस्टन इंजरी की वजह से आज भी नहीं खेल रहे। पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ IPL में 66% मैच जीते हैं। दोनों टीमों ने 17वें सीजन में अब तक 2-2 मैच जीते हैं, दोनों को ही 2-2 मैचों में हार भी मिली हैं। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं, SRH पॉइंट्स टेबल में 5वें और PBKS छठे नंबर पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर - प्रभसिमरन सिंह, राहुल चाहर।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मार्कंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल।