logo

PBKS vs CSK:प्रियांश के शतक पर खुशी से झूमी प्रीति जिंटा, सीट से उछलीं, जमकर मनाया जश्न, रिएक्शन वायरल

10:06 AM Apr 09, 2025 | zoomnews.in

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 में एक नया सितारा उभरकर सामने आया है—दिल्ली के 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांश आर्य। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली कि मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक हर कोई उनकी बल्लेबाजी का दीवाना हो गया। मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन बनाकर सबको चौंका दिया।

शतक पर जश्न में डूबीं प्रीति जिंटा

जब प्रियांश ने आखिरी छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, तब स्टेडियम में मौजूद पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा की खुशी देखने लायक थी। वो न केवल अपनी सीट से उछल पड़ीं, बल्कि जोरदार तालियों और मुस्कान के साथ प्रियांश की इस ऐतिहासिक पारी का जश्न भी मनाया। कैमरे ने जैसे ही उनके रिएक्शन को कैद किया, वो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। क्रिकेट प्रेमियों के बीच प्रीति और प्रियांश की यह जुगलबंदी चर्चा का विषय बन गई है।

IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज भारतीय शतक

प्रियांश की यह पारी सिर्फ मनोरंजन नहीं थी, बल्कि रिकॉर्ड-ब्रेकिंग भी साबित हुई। उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा कर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक लगाने वालों में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अभी तक यह रिकॉर्ड 2010 में युसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ा था। हालांकि, प्रियांश का अंदाज और बल्लेबाजी की आक्रामकता ने सभी को युसुफ की याद दिला दी।

3.8 करोड़ की बोली, 30 लाख का बेस प्राइस

दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के और 120 रनों की पारी खेल चुके प्रियांश ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह बड़ा धमाका करने वाले हैं। उनकी उसी परफॉर्मेंस के दम पर पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जबकि उनका बेस प्राइस महज 30 लाख था। मेगा ऑक्शन में उनके लिए कई फ्रेंचाइजीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।

गंभीर से जुड़ता है खास नाता

दिल्ली के रहने वाले प्रियांश का क्रिकेटिंग सफर सिर्फ टैलेंट से ही नहीं, बल्कि गौतम गंभीर से जुड़ी एक खास कड़ी से भी मजबूत होता है। वह गंभीर के पूर्व कोच संजय भारद्वाज से ट्रेनिंग लेते हैं, जिन्होंने कई सितारों को तराशा है। यही नहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने पहले ही खुद को साबित कर दिया था।