+

Vasundhara Raje:'लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाए, खुद को सर्राफ समझ बैठते हैं', वसुंधरा राजे का बयान

Vasundhara Raje: जयपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा

Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मामूली उपलब्धियों को लेकर खुद को बड़ा मानने लगते हैं, जबकि सच्ची सफलता तब मिलती है जब आप हमेशा जमीन से जुड़े रहें। यह बयान उन्होंने सिक्किम के नए राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर की सराहना करते हुए दिया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उनकी बुलंदियों के बावजूद हमेशा उनकी जमीन से जुड़ी सोच बनी रहती है। वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए यह भी जोड़ा कि लोगों को माथुर से सीखना चाहिए कि महत्वाकांक्षा ऊँची रखें, लेकिन अपने पांव हमेशा जमीन पर रखें।

क्या था वसुंधरा राजे का बयान?

जयपुर के बिड़ला सभागार में मंगलवार को सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के अभिनन्दन कार्यक्रम को वसुंधरा राजे ने संबोधित किया। माथुर की तारीफ करते हुए राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचें, इनके पैर सदा जमीन पर रहें हैं। इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं। वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है,वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं।

चाहत बेशक आसमां छूने की रखो लेकिन...

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओम माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजे ने कहा कि लोगों को ओम माथुर से सीख लेनी चाहिये कि चाहत बेशक आसमां छूने की रखो,पर पांव हमेशा जमीं पर रखो। 

सीएम भजनलाल ने भी दिया बयान

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी कार्यक्रम में ओम माथुर के साथ बिताए यादगार पलों को साझा करते हुए उनके व्यक्तित्व पर बातें की। सीएम भजनलाल ने भरोसा जताया कि ओम माथुर सिक्किम के राज्यपाल के रूप में माथुर अपने संवैधानिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। बिड़ला भवन में हुए कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ.प्रेमचन्द बैरवा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवारी भी मौजूद थे।

facebook twitter