+

Gujarat News:गुजरात में भी अब पी सकेंगे शराब, सरकार की आई मंजूरी, जानें कैसे मिलेगी परमिशन

Gujarat News: गुजरात सरकार ने राज्य में शराब के सेवन को लेकर बड़ी छूट देने का ऐलान किया है। बता दें कि एक लंबे अरसे से पूरे गुजरात में शराब बंदी लागू है।

Gujarat News: एक लंबे अरसे से ड्राइ स्टेट का दर्जा रखे गुजरात में शराब पीने पर ढ़ील दी गई है। गुजरात सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT) में "वाइन एंड डाइन" की पेशकश करने वाले होटलों/रेस्तरां/क्लबों में शराब पीने की अनुमति दी है। पूरे GIFT सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों/मालिकों को शराब एक्सेस परमिट दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने प्रत्येक कंपनी के अधिकृत मेहमानों को उस कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की उपस्थिति में अस्थायी परमिट वाले ऐसे होटलों/रेस्तरां/क्लबों में शराब का सेवन करने की अनुमति देने का प्रावधान भी किया है।

बोतलें नहीं बेच सकेंगे

सरकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि GIFT सिटी में आने वाले होटल/रेस्तरां/क्लब, वहां वाइन और डाइन सुविधा यानी FL3 लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। गिफ्ट सिटी के आधिकारिक तौर पर सेवारत कर्मचारी और आधिकारिक तौर पर आने वाले मेहमान होटल/क्लब/रेस्तरां में शराब का सेवन कर सकते हैं। हालाँकि, होटल/क्लब/रेस्तरां शराब की बोतलें नहीं बेच सकते। 

क्या है GIFT सिटी?

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी यानी की GIFT सिटी गांधीनगर में स्थित है और इसकी  परिकल्पना साल 2007 में की गई थी। GIFT सिटी को भारत का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी और इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विस सेंटर (IFSC) माना जाता है। यहां पर ओरेकल, बैंक ऑफ अमेरिका, सिरिल अमरचंद मंगलदास लॉ फर्म, सिटी बैंक जैसे कई बड़े ऑफिसेस स्थित हैं।

facebook twitter