+

Jio Cinema:नेटफ्लिक्स-अमेजन की अब होगी छुट्टी, मुकेश अंबानी ने बनाया धांसू प्लान

Jio Cinema: जहां, नेटफ्लिक्स और अमेजन के एनुअल प्लान की कीमत हजारों में है वहीं, मुकेश अंबानी ने मात्र 299 रुपए में OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा का एनुअल प्लान लॉन्च करके इन कंपनियों को बड़ा झटका दिया है.

Jio Cinema: मुकेश अंबानी ने नेटफ्लिक्स-अमेजन को कड़ी टक्कर देने के लिए नया धांसू प्लान बनाया है. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर बड़ा दांव खेलकर नेटफिल्क्स-अमेजन जैसे बड़े OTT प्लेटफार्म की छुट्टी करने के लिए तैयार हैं. रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने प्रीमियम एनुअल नाम का एक नया एड-फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की एनुअल कीमत 299 रुपये है.

जहां, नेटफ्लिक्स और अमेजन के एनुअल प्लान की कीमत हजारों में है वहीं, मुकेश अंबानी ने मात्र 299 रुपए में OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा का एनुअल प्लान लॉन्च करके इन कंपनियों को बड़ा झटका दिया है.

299 रुपए में 12 महीने मौज से कटेंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बिना किसी विज्ञापन वाला नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. इसे प्रीमियम कंटेंट के लिए सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान में से एक माना जा रहा है. नए ऐड-फ्री प्रीमियम प्लान की कीमत 12 महीने की अवधि के लिए 299 रुपये है. यह उन यूजर के लिए मुफीद हैं जो ऐड फ्री कंटेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं.

जियो प्रीमियम एनुअल प्लान

नए प्रीमियम एनुअल प्लान के साथ आपको एक साल तक बिना किसी विज्ञापन के ‘प्रीमियम’ सहित सभी कंटेंट देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आप 4K क्वालिटी में कंटेंट का आनंद ले सकते हैं. आप मोबाइल ऐप पर ऑफलाइन मोड में कंटेंट देख पाएंगे. ग्राहकों को कनेक्टेड टीवी सहित किसी भी डिवाइस पर एक्सक्लूसिव सीरीज, फिल्में, हॉलीवुड कंटेंट, बच्चों के शो और टीवी मनोरंजन देखने की सुविधा भी इस प्लान में मिलती है.

एनुअल प्रीमियम जियोसिनेमा प्लान वर्तमान में उपलब्ध है. आप इसे जियोसिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये सब्सक्राइब कर सकते हैं.जियो ने वैसे यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह एक स्क्रीन या इससे ज्यादा स्क्रीन तक पहुंच प्रदान करता है या नहीं.

मंथली प्लान से काफी सस्ता है एनुअल प्लान

JioCinema की ओर से पेश किया जाने वाला एनुअल प्लान मंथली प्लान से बेहतर है. प्रमोशनल ऑफर के कारण मासिक सिंगल-स्क्रीन प्लान की कीमत 29 रुपये प्रति माह है. हालांकि, जब एनुअल कैलकुलेशन किया जाता है तो यह कुल 348 रुपये होता है जो कि नए 299 रुपये वाले प्लान से 49 रुपये ज्यादा है. 59 रुपये प्रति माह की नियमित कीमत की तुलना में नया प्लान काफी अधिक किफायती है.

नेटफ्लिक्स-अमेजन का हाल

Netflix और Amazon Prime की बात करें तो इनका सब्सक्रिप्शन हासिल करने के लिए आपको कम से कम 99 रुपए से लेकर 149 रुपए तक का भुगतान करना होता है. इसके बाद सुविधाओं और वीडियो क्वालिटी के हिसाब से प्लान की कीमत ज्यादा होती रहती है.

facebook twitter