Indian Railway:यूपी में लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए, यहां देखें लिस्ट

10:04 PM Aug 27, 2024 | zoomnews.in

Indian Railway: यूपी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम कासिमपुर हाल्ट, जैश, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज है।

क्या हैं स्टेशनों के नए नाम?

कासिमपुर हाल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी, जैश का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है। वहीं बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है।

लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले

कासिमपुर हाल्ट - अब जायस सिटी

जैश - अब गुरु गोरखनाथ धाम

मिसरौली - अब मां कालिकन धाम

बानी - अब स्वामी परमहंस

निहालगढ़ - अब महाराजा बिजली पासी

अकबरगंज - अब मां अहोरवा भवानी धाम

वजीरगंज हाल्ट - अब अमर शहीद भाले सुल्तान

फुरसतगंज - अब तपेश्वरनाथ धाम

ये नाम परिवर्तन स्थानीय सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए किए गए हैं, और इससे क्षेत्रीय पहचान को साकार करने की कोशिश की गई है। नए नामों के साथ, रेलवे स्टेशन अब धार्मिक और ऐतिहासिक संदर्भों को अधिक प्रमुखता देंगे।