+

MI vs SRH:मुंबई ने जीता टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया, देखें दोनों की प्लेइंग 11

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला है।

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 55वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, टीम से अंशुल कम्बोज डेब्यू कर रहे हैं। MI और SRH के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में हैदराबाद को 31 रन से जीत मिली थी। मुंबई का इस सीजन आज 12वां मैच रहेगा। टीम पिछले 11 मैचों में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। दूसरी ओर हैदराबाद का सीजन में 11वां मुकाबला होगा। SRH 10 में से 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर है।

मुंबई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला है। इस मैच में गेराल्ड कोएत्जी नजर नहीं आएंगे। वहीं, हैदराबाद की प्लेइंग 11 में मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है, वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।


facebook twitter