logo

LSG vs MI:मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी- देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

07:12 PM Apr 04, 2025 | zoomnews.in

LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। रोहित शर्मा इंजरी के कारण नहीं खेल रहे हैं। लखनऊ में एम सिद्धार्थ की जगह आकाश दीप को मौका मिला। LSG और MI के बीच इस सीजन यह आपस में पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच रहेगा। लखनऊ को 3 मैच में 1 जीत और 2 हार मिली। मुंबई को भी 3 मैचों में 1 ही जीत मिली।

मुंबई ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान बताया कि रोहित शर्मा को चोट लगी है जिस कारण वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी करेंगे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप।

इम्पैक्ट: एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, प्रिंस यादव।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, राज अंगद बावा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर।

इम्पैक्ट: तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा।