RR vs MI: IPL-2024 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 7 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर मुंबई टॉप-4 में आ सकती है। हालांकि मुंबई ने जयपुर में 72% मैच गंवाए हैं और आज यहीं मैच होगा।
मुंबई ने टॉस जीता, चुनी बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। इस मैच में मुंबई तीन बदलावों के साथ उतरेगी। आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल के स्थान पर नुवान तुषारा, नेहल वढेरा और पीयूष चावला आए हैं। वहीं, राजस्थान की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। संदीप शर्मा की कुलदीप सेन की जगह वापसी हुई है।
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवॉल्ड ब्रेविस।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर।