+

MI vs DC:मुंबई को मिल गई आखिर पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया

MI vs DC: मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया लेकिन इसके बाद भी टीम ने 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स और पृथ्वी शॉ ने फिफ्टी जड़ी लेकिन वो भी टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी.

MI vs DC: मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 29 रन से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी।

मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में 32 रन बने। रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नॉर्त्या की सभी 6 बॉल पर बाउंड्री जमाई। इनमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। शेफर्ड ने 10 बॉल पर 39 और टिम डेविड ने 21 बॉल पर 45 रन बनाए। दोनों ने 53 रन की नाबाद साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 49 और ईशान किशन ने 42 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए। अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।

मुंबई ने सीजन का पहला मैच जीता

जेराल्ड कूट्जी के सफल ओवर के बाद मुंबई ने सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया है। टीम ने दिल्ली को 29 रन से हराया। कूट्जी ने आखिरी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स, कुशाग्र कुमार और जॉय रिचर्डसन को पवेलियन की राह दिखाई।

facebook twitter