MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज 17वें सीजन के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा। मुकाबला 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 5 ही बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। इस मुकाबले को सीजन का 'एल-क्लासिको' भी कहा जाता है, क्योंकि दोनों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। स्पिनर महीश तीक्षणा की जगह पेसर मथीश पथिराना शामिल किए गए। वहीं मुंबई ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, आकाश मधवाल, जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सूर्यकुमार यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और मथीश पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे।