Bollywood News:अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के लिए मेकर्स ने कर ली ये बड़ी तैयारी!

10:01 PM Jul 30, 2024 | zoomnews.in

Bollywood News: हर साल की तरह इस साल भी एक के बाद अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हो रही है. लेकिन इस साल उनकी फिल्में फ्लॉप होती नजर आ रही हैं. साल 2024 में सबसे पहले उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई. इस पिक्चर का जमकर प्रमोशन किया गया था. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से सभी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद ‘सरफिरा’ रिलीज हुई. ये मूवी भी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही. इन दो फिल्मों के बाद अब अक्षय की ‘खेल खेल में’ रिलीज होने जा रही है. इसके बाद उनकी ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में आने वाली है.

‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. इस मूवी का अक्षय के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा दर्शकों की नजर उनकी ‘स्काई फोर्स’ पर भी है. इसकी रिलीज डेट 2 अक्टूबर तय की गई है.

इस कम्पोजर को किया गया है साइन

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्काई फोर्स’ के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग कम्पोजर जी वी प्रकाश कुमार को साइन किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस फिल्म से जुड़ चुके हैं और इस पर काम भी शुरू हो चुका है. जी वी प्रकाश ने कहा है कि वो अपना काम समय पर पूरा करेंगे ताकि फिल्म समय पर रिलीज हो सके.

इस पिक्चर के लिए ऑस्कर विनिंग कम्पोजर और ‘आरआरआर’ फेम एम एम कीरावनी पहली पसंद थे. हालांकि, उनके और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के बीच कुछ मतभेद थे, इसलिए वो इस फिल्म से नहीं जुड़ पाए. लेकिन संभव है कि दोनों किसी अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ आएं. जी वी प्रकाश कुमार ने ‘सरफिरा’ के लिए गाने कंपोज किए थे. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी दिया था.

‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमरत कौर जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर हैं. गौरतलब है कि हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ के डायरेक्टर संदीप केवलानी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया. इसमें बताया गया था कि ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जाहिर है, इस पोस्ट में फिल्म के कलाकारों को टैग किया गया था. इसमें जी वी प्रकाश कुमार को भी टैग किया गया था.

कौन हैं जी वी प्रकाश कुमार?

जी वी प्रकाश कुमार, ए आर रहमान के नेफ्यू हैं. उन्होंने महज 19 साल की उम्र में बतौर कम्पोजर डेब्यू किया था. साल 2006 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘वेइल’ (Veyil) उनका पहला प्रोजेक्ट था. इसके बाद साल 2010 में रिलीज हुई ‘आदुकलम’ (Aadukalam) के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

उन्होंने साल 2012 में ‘जोकर’ और साल 2014 में ‘अगली’ में भी काम किया था. इसके साथ ही वो पैन इंडिया फिल्म ‘Thalaivii’ से भी जुड़े थे. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी उनके प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में शामिल है.