+

SRH vs LSG:हेड-अभिषेक की आंधी में उड़ा लखनऊ- हैदराबाद ने 10 विकेट से हराया, 58 बॉल में चेज किया टारगेट

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। टीम ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में बिना नुकसान के हासिल कर लिया।

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। टीम ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में बिना नुकसान के हासिल कर लिया। यह IPL में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज है। पिछला रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम दर्ज था। टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2008 में 155 रन का टारगेट 12 ओवर में चेज किया था। SRH से ट्रैविस हेड ने 30 बॉल पर नाबाद 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल पर नाबाद 75 रन की पारी खेली। दोनों ने 166 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 16 चौके और 14 छक्के जमाए। लखनऊ के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके।

हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए। LSG से आयुष बडोनी ने नाबाद 55 और निकोलस पूरन ने नाबाद 48 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान केएल राहुल ने 29 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने महज 12 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस को एक सफलता मिली, उन्होंने क्रुणाल पंड्या को रनआउट भी किया। इस जीत से हैदराबाद (14 अंक) पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि लखनऊ छठे स्थान पर फिसल गया है।

अभिषेक के छक्के से जीता हैदराबाद, 9.4 ओवर में टारगेट हासिल किया

10वें ओवर में यश ठाकुर की चौथी बॉल पर अभिषेक शर्मा के छक्के से हैदराबाद ने मैच जीत लिया है। टीम ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड नाबाद 89 और अभिषेक शर्मा ने नाबाद 75 रन की पारी खेली।

लखनऊ ने 166 रन का लक्ष्य दिया

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। एक वक्त लखनऊ ने 12वें ओवर में 66 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने 52 गेंद में 99 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। बदोनी ने 30 गेंद में नौ चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। वहीं, पूरन 26 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली। 

केएल राहुल 33 गेंद में 29 रन, क्विंटन डिकॉक दो रन और मार्कस स्टोइनिस तीन रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 21 गेंद में 24 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला।

facebook twitter