DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतर रही हैं। कोलकाता में अंगकृष रघुवंशी और दिल्ली में सुमित कुमार को मौका दिया गया है। पहले खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली ने दो बार की चैंपियन कोलकाता को पिछले 3 IPL मैच हराए हैं। दिल्ली के खिलाफ कोलकाता को आखिरी जीत 2021 में मिली थी, उसके बाद दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए, तीनों में कोलकाता को हार मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, सुमित कुमार, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता ने जीता टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान श्रेयस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। अंगकृश रघुवंशी को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते, क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी। दिल्ली के कप्तान ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मुकेश कुमार चोटिल हैं। ऐसे में ऑलराउंडर सुमित कुमार को टीम में जगह मिली है।