RR vs KKR: IPL-2025 का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। सुनील नरेन यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मोइन अली खेल रहे हैं।
दोनों टीमों इस सीजन में दूसरा मैच खेल रही हैं। कोलकाता को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि सुनील नरेन इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, राजस्थान के कप्तान रिायन पराग ने बताया कि उनकी टीम में भी एक बदलाव हुआ है। फजलहक फारुकी की जगह वानिंदु हसरंगा खेलते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
राजस्थान रॉयल्सः संजू सेमसन, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
केकेआरः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मोईन अली, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।