KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (GT) लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
कोलकाता ने जीता टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए रिंकू सिंह को बाहर रखा है और उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। लखनऊ की टीम में शामार जोसेफ डेब्यू करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट सबः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शामार जोसेफ, यश ठाकुर। इंपैक्ट सबः अरशद खान, प्रेरक मानकड, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के. गौतम।