+

KKR vs DC:कोलकाता ने दिल्ली को सात विकेट से हराया- फिल सॉल्ट की फिफ्टी, चक्रवर्ती ने झटके 3 विकेट

KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने दिल्ली को इस सीजन में दूसरी बार हराया है। टीम ने 154 रन का टारगेट 16.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया

KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने दिल्ली को इस सीजन में दूसरी बार हराया है। टीम ने 154 रन का टारगेट 16.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए। KKR से फिल सॉल्ट ने 33 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने सीजन में चौथी फिफ्टी जमाई। सुनील नरेन ने 15 और रिंकू सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले।

इससे पहले, DC के कुलदीप यादव ने 26 बॉल पर नाबाद 35 रन बनाए, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रन का योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए, जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को 2-2 सफलताएं मिलीं। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।

7 विकेट से जीती केकेआर की टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 154 रनों के टारगेट को 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। केकेआर के लिए इस मैच में फिलिप साल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर 33 रन और वेंकटेश अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। सुनील नरेन ने भी 15 रन और रिंकू सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया। ये इस सीजन में केकेआर की छठी जीत है। इस जीत के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। 

facebook twitter