सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को 80 रन से हराया।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 201 रन का टारगेट चेज कर रही हैदराबाद की टीम 16.3 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट झटके। रसेल को 2 विकेट मिले। हैदराबाद से हेनरिक क्लासन ने 33 और कमिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए।
टॉस हारकर बैटिंग कर रही कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 29 बॉल पर 60 रन बनाए। जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 32 बॉल पर 50 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 और रिंकू सिंह ने नाबाद 32 बनाए। 5 गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी हीरो से हो गए जीरो
ये वो वक्त था, जब दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को थोड़ा संभलकर खेलना चाहिए था। लेकिन उन्हें तो जैसे हवाई शॉट मारने के अलावा कुछ आता ही नहीं है। दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर अभिषेक शर्मा हर्षित राणा के शिकार हो गए। वे 6 बॉल पर दो ही रन बना सके थे। यहीं से एसआरएच के लिए खतरे की घंटी बज गई। पहले ही मैच में शतक लगाकर अचानक हीरो बनने वाले ईशान किशन भी वैभव अरोड़ा के शिकार बने और पांच बॉल पर दो रन बनाकर आउट हो गए। टीम के तीन विकेट केवल 9 ही रन पर गिर चुके थे। तीनों के सिंगल डिजिट स्कोर थे। मैच तो एसआरएच के हाथ से यहीं निकल गया था।
टीम को नेट रन रेट में भी लगा बड़ा वाला डेंट
सनराइजर्स हैदराबाद के पास यही तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जो टीम को किसी भी परिस्थिति से मैच जिता सकते थे, लेकिन आज सारे हीरो अचानक से जीरो यानी खलनायक बन गए। बाद के बल्लेबाजों ने लाख कोशिश की, लेकिन जो हाल पहले के बल्लेबाजों ने किया था, उससे टीम का उबरना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन टाइप का था। टीम अब अंक तालिका में भी काफी नीचे चली गई है और नेट रन रेट का जो नुकसान हुआ वो अलग से। अब अगले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को नए सिरे से सोचना होगा कि अब जीत कैसे दर्ज की जाए, नहीं तो काफी देर हो जाएगी।