Gold And Silver Prices: बीते एक हफ्ते में एमसीएक्स हो या फिर दिल्ली सर्राफा बाजार, गोल्ड और सिल्वर की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. दोनों जगहों में पर गोल्ड के दाम 6.50 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. वहीं चांदी के दाम में भी 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स में गोल्ड सिल्वर में कटौती की असल वजह फ्यूचर और ऑप्शंस में ट्रेडिंग करने वालों पर टैक्स में बढ़ोतरी है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट का कारण बजट में इंपोर्ट ड्यूटी कम करना है. यही वजह से बीते एक हफ्ते में दोनों कीमतों धातुओं में भारी गिरावट देखी गई है. जानकारों का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर खरीदने का यही समय है. आइए एमसीएक्स और दिल्ली सर्राफा आजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं?
एमसीएक्स पर कितना सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर
- 19 जुलाई को एमसीएक्स पर गोल्ड के दाम 72,990 रुपए प्रति 10 ग्राम थे.
- 26 जुलाई को जब एमसीएक्स बंद हुआ तो गोल्ड की कीमत 68,186 प्रति 10 ग्राम थी.
- इसका मतलब है कि बीते एक हफ्ते में गोल्ड 4,804 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ.
- यानी इस दौरान सोने के दाम एमसीएक्स पर 6.58 फीसदी सस्ता हुआ हो चुके हैं.
- अगर बात चांदी की करें तो एमसीएक्स पर 19 जुलाई दाम 89,646 रुपए प्रति किलोग्राम थे.
- जबकि 26 जुलाई को एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 81,371 रुपए देखने को मिली.
- इसका मतलब है कि बीते एक हफ्ते में चांदी के दाम में 8,275 रुपए प्रति किलोग्राम कम हो गई.
- यानी एमसीएक्स पर एक हफ्ते में चांदी में 9.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में
अगर बात दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो शुक्रवार को 50 रुपए की मामूली तेजी देखने को मिली और दाम 70,700 रुपए पर आ गए हैं. खास बात तो ये है कि बीते एक हफ्ते में दिल्ली में सोना 6.54 फीसदी यानी 4,950 रुपए सस्ता हो चुका है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड 75,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे. अगर बात चांदी की करें तो बीते एक हफ्ते में काफी गिरावट आई है. वैसे शुक्रवार को दिल्ली में चांदी के भाव में 400 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से 84,400 रुपए पर आ गई है. खास बात तो ये कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिल्ली में चांदी के दाम 91,600 रुपए देखे गए थे. इसका मतलब है कि दिल्ली में चांदी इस दौरान 7.86 फीसदी यानी 7,200 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो चुकी है