+

IND vs SL:दूसरा टी-20 में भारत की शानदार जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सिराज की नाम

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में DLS मेथड के तहत 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने 3 टी-20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। तीसरा टी-20 मंगलवार को खेला जाएगा।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में DLS मेथड के तहत 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने 3 टी-20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। तीसरा टी-20 मंगलवार को खेला जाएगा। पल्लेकेले में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कुसल परेरा ने फिफ्टी लगाई। रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।

भारत की बैटिंग के दौरान बारिश आ गई, इस कारण टीम को 8 ओवर में 78 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। 6.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए।

भारत को मिला नया टारगेट

पल्लेकेले में बारिश थमने के बाद भारत को रिवाइज्ड टारगेट मिला है। टीम को 8 ओवर में 78 रन बनाने का टारगेट मिला। बारिश थमने से पहले भारत ने 0.3 ओवर में 6 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन नाबाद लौटे थे।

बारिश के कारण मैच में करीब 2 घंटे के समय का नुकसान हुआ। इस कारण दूसरी पारी में ओवर्स घटाए गए। भारत को 20 की जगह 8 ही ओवर्स बैटिंग करने को मिलेगी। इसमें पावरप्ले 2 ओवर का रहेगा, वहीं 4 गेंदबाज 2-2 ओवर बॉलिंग कर सकते हैं।

श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 162 रन का लक्ष्य

दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने कुसल परेरा की 54 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए हैं। वहीं, भारत के लिए रवि बिश्नोई ने तीन चटकाए जबकि अर्शदीप, अक्षर और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले।

बारिश आने से पहले भारत ने 0.3 ओवर में 6 रन बना लिए थे। यशस्वी और सैमसन नाबाद लौटे थे। श्रीलंका से दसुन शनाका ने पहला ओवर फेंका। टीम से कुसल परेरा ने पहली पारी में फिफ्टी लगाई थी। भारत से रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए थे।


facebook twitter