IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का टॉस टीम इंडिया ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों टी-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते।
3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले के लिए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। विकेटकीपर संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका मिला है। जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप ड्रॉप किए गए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।