IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई है। मेलबर्न में मिली इस हार का सबसे बड़ा कारण थर्ड अंपायर्स का एक विवादित फैसला रहा, जिसमें यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर आउट हुए। तब यशस्वी का विकेट गिरा, तब भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए 22 ओवर खेलने थे और 3 विकेट बाकी थे। यहां से भारत मैच ड्रॉ करा सकता था। लेकिन यशस्वी के आउट होने के बाद भारत का लोआर ऑर्डर बिखर गया।
सोमवार को टीम इंडिया के सामने यह स्थिति टॉप ऑर्डर बैटर्स के खराब परफॉर्मेंस की वजह से आई। यशस्वी के अलावा, शुरुआती 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (5) दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, लेकिन पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद जडेजा और रेड्डी के भी विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। यशस्वी जायसवाल (84 रन) एक विवादित फैसले के कारण आउट हुए। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट किया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया। यशस्वी के बाद आकाश दीप (7 रन) भी विवादित आउट दिए गए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। वे 3 विकेट ले चुके हैं। मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन और ट्रैविस हेड को एक-एक विकेट मिले।
यशस्वी के विकेट पर विवाद, थर्ड अंपायर ने पलटा फैसला
71वें ओवर के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था। ऐसे में पैट कमिंस ने DRS मांगा। रिप्ले में साफ देखा गया कि बॉल यशस्वी के बैट और ग्लब्स में नहीं लगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें सबूत कम होने के बाद भी आउट दे दिया। नियम के अनुसार, सबूतों के आभाव में फैसला बैटर्स के पक्ष में जाता है।
ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से भारत को हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और 11 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
रोहित की कप्तानी में पिछले दो महीने में छह टेस्ट में टीम इंडिया की यह पांचवीं टेस्ट हार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद भारत को एडिलेड में और फिर अब मेलबर्न में हार मिली है।