IND vs BAN 3rd T20I:भारत ने 133 रन से जीता तीसरा टी-20, बांग्लादेश पर 3-0 से क्लीन स्वीप

10:51 PM Oct 12, 2024 | zoomnews.in

IND vs BAN 3rd T20I : भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 133 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने शनिवार को पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। यह भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा। बांग्लादेश 20 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सका।

भारत से संजू सैमसन ने 40 गेंद पर सेंचुरी लगाई, वह 111 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 75, हार्दिक पंड्या ने 47 और रियान पराग ने 34 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश ने तौहिद हृदॉय ने 68 रन बनाए। वहीं तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए।

तीसरा टी-20 जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। टीम इंडिया ने पहला मैच 7 विकेट और दूसरा मैच 86 रन से जीता था। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से हराई थी। टीम इंडिया अब 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज


हृदॉय ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की

तौहिद हृदॉय ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ मिड-विकेट की दिशा में छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने 35 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। हृदॉय के बाद लिटन दास ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।


नीतीश रेड्डी को पहला विकेट

17वें ओवर में नीतीश रेड्डी ने अपना विकेट लिया, उन्होंने मेहदी हसन को लॉन्ग ऑन पर रियान पराग के हाथों कैच कराया। मेहदी ने 9 गेंद पर 3 रन बनाए।


बांग्लादेश ने 11वें ओवर में सेंचुरी पूरी की

तौहिद हृदॉय ने 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ छक्का लगाकर बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। तौहिद के साथ लिटन दास भी क्रीज पर मौजूद रहे।


बांग्लादेश ने 5वें ओवर में फिफ्टी पूरी 

298 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 19 गेंद पर ही 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, टीम ने 5वें ओवर में अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। लिटन दास ने नीतीश रेड्डी के खिलाफ चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उनके साथ कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी नॉटआउट रहे। रेड्डी के खिलाफ 5वें ओवर में लिटन ने 5 चौके लगाकर 20 रन बटोरे।


सैमसन की सेंचुरी से भारत ने दिया 298 का टारगेट

भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम से संजू सैमसन ने 111 और सूर्यकुमार यादव ने 75 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 47 और रियान पराग 34 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह 8 और वॉशिगंटन सुंदर 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अभिषेक शर्मा 4 और नीतीश रेड्डी खाता खोले बगैर आउट हुए।


बांग्लादेश से तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब ने 66 रन देकर 3 विकेट लिए। टीम से 5 गेंदबाजों ने 40 से ज्यादा रन खर्च किए। तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह को 1-1 विकेट मिला।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।


बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, शेख महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब।