Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की तारीख में अब काफी कम समय बचा है। इससे पहले कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को पार्टी में शामिल करवा लिया है। विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। विनेश ने चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने के फैसले से उनके चाचा महावीर फोगाट ने नाखुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं महावीर फोगाट ने विनेश के बारे में क्या कहा है।
विनेश को 2028 ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहिए
ओलंपियन पहलवान और जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा है कि विनेश ने ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में अयोग्य हो गईं। महावीर फोगाट ने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि विनेश फोगाट को 2028 ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहिए।
विनेश के फैसले से निराश हूं- महावीर
महावीर फोगाट ने कहा है कि स्वर्ण पदक मेरा सपना है, वह तो नहीं मिला लेकिन भारत के लोगों ने विनेश को बहुत प्यार दिया। लोगों को उससे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी जिस कारण लोगों को दुख हुआ। महावीर फोगाट ने कहा कि मुझे और सबको को उम्मीद थी कि इस बार नहीं लेकिन 2028 में विनेश स्वर्ण पदक लाएगी। महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश ने जो ये राजनीति में आने का फैसला लिया है, उससे मैं दुखी हूं। अगर वह यह फैसला 2028 ओलंपिक के बाद लेती तो बढ़िया होता।
विनेश की ऐसी कोई योजना नहीं थी- महावीर
महावीर फोगाट ने बताया है कि विनेश फोगाट की पहले राजनीति में शामिल होने और चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं थी। न तो बजरंग और न ही उनका यह विचार था। महावीर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस ने ऐसा कैसे किया लेकिन उनका पहले से ऐसा कोई इरादा नहीं था। वहीं, बेटी बबीता फोगाट को बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर महावीर फोगाट ने कहा कि हर किसी को टिकट नहीं मिलता है। पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह सोच-विचारकर लिया है। पार्टी जो तय करेगी, वही स्वीकृत होना चाहिए।