GT vs SRH:हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

03:07 PM Mar 31, 2024 | zoomnews.in

GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन के पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से गुजरात टाइटंस (GT) का सामना अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। जबकि, गुजरात ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए है।

दोनों टीमों का सीजन में यह तीसरा मैच होगा

दोनों टीमों का इस सीजन यह तीसरा मैच होगा। 2022 की विनर गुजरात ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराकर अभियान की शुरुआत की। लेकिन, टीम को दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर 2016 की चैंपियन हैदराबाद अपने पहले मैच में कोलकाता से हार गई। लेकिन दूसरे मैच में कमबैक किया और मुंबई के खिलाफ 277 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि टीम 31 रन से ही मुकाबला जीत सकी। हैदराबाद अपने दोनों शुरुआती मैच में 200+ स्कोर बना चुका है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साह (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।

सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करैम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।