+

West Bengal News:संदीप घोष पर पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, कर दिया सस्पेंड

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने आज संदीप घोष बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने इन्हें पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

West Bengal News: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने अंततः आरजी कर मेडिकल व हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कार्रवाई की है। संदीप घोष को उनकी संदिग्ध भूमिका के चलते निलंबित कर दिया गया है और उन्हें पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी हटा दिया गया है।

सीबीआई ने संदीप घोष को 16 अगस्त से लगातार 15 दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। सोमवार को उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निजाम पैलेस ले जाया गया। इसके साथ ही, दो विक्रेताओं, बिप्लव सिंघा और सुमन हजारा, और उनके सुरक्षा कर्मी अफसर अली को भी गिरफ्तार किया गया है। यह मामला कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस से जुड़ा हुआ है, जिसने व्यापक विवाद पैदा किया है।

पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने बीते सोमवार को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया। 16 अगस्त से लगातार 15 दिनों तक संदीप से सीबीआई ने पूछताछ की। हालांकि पिछले शनिवार व रविवार को उनसे पूछताछ नहीं की गई थी, पर सोमवार को उन्हें फिर से सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई ने तलब किया। इसके बाद शाम को सीबीआई के अधिकारी संदीप को वहां से निकालकर निजाम पैलेस लेकर गए। इसके बाद सीबीआई ने बताया कि संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही सीबीआई ने बताया कि संदीप घोष के साथ दो विक्रेताओं बिप्लव सिंघा और सुमन हजारा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, संदीप घोष के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी अफसर अली को भी गिरफ्तार किया है।

facebook twitter