+

Crude Oil Price:क्या आपके शहर में सस्ता हुआ पेट्रोल? 85 डॉलर से नीचे कच्चा तेल

Crude Oil Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल करीब एक हफ्ते से 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रहा है. खाड़ी देशों का कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल से कम है. अमेरिकी कच्चा तेल 78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

Crude Oil Price: करीब दो महीने में कच्चे तेल की कीमतें सवा तीन फीसदी से पौने चार फीसदी तक कम हो चुकी हैं. मार्च के मिड में ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया था. उसके बाद से फ्यूल के दाम में फ्रीज बटन दबा दिया गया. अब सबसे बड़ा सवाल यही बन गया है कि आखिर कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल सस्ता क्यों नहीं हो रहा है? जानकारों की मानें तो चुनाव खत्म होने से पहले देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव संभव नहीं होगा. फिर चाहे कच्चे तेल की कीमतें कितनी ही कम क्यों ना हो जाएं.

वहीं दूसरी ओर अभी भी कच्चे तेल के दाम में तेजी लाने वाले ट्रिगर कायम है. इजराइल और ईरान या हमास के बीच युद्ध खत्म नहीं हुआ है. रूस और यूक्रेन वॉर अभी भी चल रहा है. साथ ही ओपेक प्लस भी संकेत दे चुका है कि कच्चे तेल के प्रोडक्शन में वॉलेंटरी कट जून के बाद भी जारी रह सकता है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे अमेरिका अपने प्रोडक्शन में लगातार इजाफा करने का प्रयास कर रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमत कितनी हो गई है. वहीं देश के प्रमुख शहरों के लोग कितने रुपए में पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं?

कितने हैं कच्चे तेल के दाम

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम मामूली गिरावट पर हैं. आंकड़ों के अनुसार ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 82.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वैसे करीब दो महीने यानी 15 मार्च के बाद से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 3.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में भी गिरावट देखी गई है. मौजूदा समय में अमेरिकी तेल के दाम 78.05 डॉलर प्रति बैरल पर है. 15 मार्च के बाद से अमेरिकी तेल की कीमत में 3.80 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम की बात करें तो 15 मार्च को रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान हुआ. 16 मार्च से देश के सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई दरें लागू हो गईं. उसके बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. खास बात तो ये है कि बीते वित्त वर्ष में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को संयुक्त रूप से 81 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. वैसे तीन तिमाहियों में 69 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रॉफिट के बाद कयास ये थे कि कंपनियों को ज्वाइंटली 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा होगा. लेकिन कच्चे तेल की कीमत में तेजी की वजह से चौथी तिमाही में पेट्रोलियम कंपनियों का मुनाफा 50 फीसदी तक कम हो गया.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

  • नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 94.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.62 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल रेट: 103.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.76 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल रेट: 104.21 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.15 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल रेट: 100.75 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.34 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 99.84 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 85.83 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 82.40 रुपए प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 95.19 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 88.05 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल रेट: 94.65 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.76 रुपए प्रति लीटर
  • नोएडा: पेट्रोल रेट: 94.83 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.96 रुपए प्रति लीटर
facebook twitter