Israel-Hamas News:इजरायल-अमेरिका की धमकी के आगे झुका 'हमास', इजरायली बंधकों को रिहा करेगा

06:20 PM Feb 13, 2025 | zoomnews.in

Israel-Hamas News: गाजा में जारी संघर्ष के बीच अमेरिका और इजरायल द्वारा सीजफायर समझौते को तोड़ने और दोबारा हमले की धमकी देने के बाद हमास के रुख में बदलाव देखा गया है। हमास ने गुरुवार को घोषणा की कि वह योजना के अनुसार इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इससे पहले सोमवार को हमास ने इजरायल पर राहत सामग्री न पहुंचाने और अन्य आरोप लगाते हुए तीन बंधकों की रिहाई टाल दी थी। इस घटनाक्रम के कारण गाजा में संघर्ष विराम संकट में पड़ गया था।

हमास का आधिकारिक बयान

हमास ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, "मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने पुष्टि की है कि वे सभी बाधाओं को दूर करने के लिए काम करेंगे और संघर्ष विराम समझौता लागू रहेगा।" इस बयान में संकेत दिया गया कि शनिवार को तीन और इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा। हमास के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सीजफायर समझौता फिलहाल जारी रहेगा।

इजरायल की धमकी और सैन्य तैयारी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि यदि हमास बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो इजरायल गाजा पर फिर से हमले शुरू कर देगा। इसके साथ ही, उन्होंने सेना को गाजा पट्टी और इसके आसपास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश भी दिया था। नेतन्याहू ने अपने अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा था। हालांकि, हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने की सहमति के बाद इजरायल ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

अमेरिका की कड़ी चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि हमास शनिवार तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने कहा, "अगर शनिवार को दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो तबाही आएगी।"

सीजफायर समझौते की स्थिति

इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों तक चले संघर्ष के बाद संघर्ष विराम समझौता हुआ था। इस समझौते के पहले चरण के तहत कुल 33 बंधकों की रिहाई होनी थी, जिसमें से अब तक हमास ने 21 बंधकों को रिहा किया है। इसके बदले में, इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है।

हालांकि, वर्तमान घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि अमेरिका और इजरायल की सख्ती के बाद हमास का रुख बदल गया है। अब देखना यह होगा कि संघर्ष विराम लंबे समय तक बना रह पाता है या नहीं।