logo

SRH vs GT:गुजरात ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया- SRH की लगातार चौथी हार

11:04 PM Apr 06, 2025 | zoomnews.in

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। आईपीएल 2025 के ताज़ा मुकाबले में हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह हैदराबाद की लगातार चौथी हार है, जबकि गुजरात ने इस जीत के साथ अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।

हैदराबाद की धीमी शुरुआत, डेथ ओवर्स में कुछ राहत

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। हैदराबाद की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पारी के शुरुआती ओवरों में ही मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) को आउट कर टीम को झटका दे दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने ईशान किशन (17) को चलता किया।

मिडल ऑर्डर में नीतीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) ने एकमात्र अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। अंत में कप्तान पैट कमिंस ने तेज़तर्रार 22 रन की पारी खेली, जिससे टीम 152 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच सकी। गुजरात की ओर से सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

गिल की कप्तानी पारी, गुजरात की आसान जीत

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत संयमित रही। कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और नाबाद 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 35 रन की नाबाद पारी खेली और दोनों ने मिलकर टीम को 16.4 ओवर में ही जीत दिला दी।

हैदराबाद के गेंदबाज़ों में धार की कमी साफ दिखी। वॉशिंगटन सुंदर ने एकमात्र प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 49 रन बनाए और मैदान पर थोड़ी चमक बिखेरी, लेकिन गेंदबाज़ी में पैट कमिंस और मोहम्मद शमी को केवल एक-एक विकेट ही मिले।

कहां चूक रही है हैदराबाद?

लगातार चार हारों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सनराइजर्स की रणनीति में क्या खामी है। टॉप ऑर्डर की असफलता, मिडल ऑर्डर का लड़खड़ाना और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी का बेअसर होना टीम के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। कप्तान कमिंस के लिए यह समय आत्मचिंतन और टीम को मानसिक रूप से मज़बूत करने का है।

वहीं, गुजरात टाइटंस ने दिखा दिया है कि उनकी टीम में संतुलन और जीतने का माद्दा मौजूद है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ की ओर मज़बूती से कदम बढ़ा रही है।