+

Delhi Liquor Scam:शीशे की दीवार-आतंकी जैसा व्यवहार… भगवंत मान का केजरीवाल से मिलकर छलका दर्द

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि आतंकवादियों की तरह मुलाकात कराई गई. वहीं, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मन बहुत भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए. थोड़ी देर कंट्रोल करन

Delhi Liquor Scam: कथित शराब घोटाला मामले को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को पंजाब के CM भगवंत मान ने मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से आतंकवादियों की तरह मुलाकात कराई गई है. ये तानाशाही की हद है. हार्ड कोर क्रिमिनल वाली सहूलियत भी अरविंद केजरीवाल को नहीं मिल रही है.

उन्होंने कहा, ‘शीशे के पार फोन पर बात कराई गई है. हद है, मोदी जी चाहते क्या हैं? जिसने BJP की राजनीति खत्म की उन्हें ऐसे ट्रीट किया जा रहा है. उनका कसूर क्या है? उन्होंने स्कूल अस्पताल बना दिए, यही कसूर है. बिजली फ्री कर दी यही कसूर है. वह ऐसे ट्रीट कर रहे हैं जैसे बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ा गया हो. जेल मैनुअल बताता है कि अच्छे व्यवहार वालों को फेस-टू-फेस मिलवाया जा सकता है.’

सीएम मान से केजरीवाल ने क्या पूछा?

सीएम मान ने कहा, ‘यह चीज इन्हें (बीजेपी) बहुत महंगी पड़ेगी. अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं. मैंने पूछा आप कैसे हो, उन्होंने कहा कि यह बताओ पंजाब का हाल कैसा है, मेरी चिंता मत करो. मैंने कहा, पंजाब भी अच्छा है. असम होकर आया हूं. आम आदमी पार्टी एक सोच का नाम है. आम आदमी पार्टी एक अनुशासन वाली पार्टी है. हमारी पूरी पार्टी एक साथ है. हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं. वह बाहर आएंगे और 4 जून को जब रिजल्ट आएंगे, तो आम आदमी पार्टी बड़ी पॉलिटिकल शक्ति बनेगी.’

‘केजरीवाल अगले हफ्ते से बुलाएंगे दो-दो मंत्री’

वहीं, AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के समय भगवंत मान के आंसू निकल आए. उन्होंने कहा, ‘हमने जब उनका हाल-चाल पूछा तो उन्होंने कहा मेरी चिंता छोड़ो जनता का बताइए. उन्होंने पूछा कि फ्री बिजली मिल रही है ना, टिकट तो नहीं लगा रहे बस यात्रा पर, फ्री अभी भी मिल रही है या नहीं, अस्पताल में दवाई है कि नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते से वह दो-दो मंत्रियों को बुलाएंगे और दिल्ली के सभी कामों की समीक्षा करेंगे.’

संदीप पाठक ने बताया, ‘उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों से मिलूं और उनको यह संदेश दूं कि विधायक अपने इलाके में घर-घर जाएं. किसी भी व्यक्ति को दिक्कत ना हो. वह जल्दी ही बाहर आएंगे और वह महिलाओं को एक 1000 रुपए देने का जो वादा किया था उसको पूरा करेंगे.’

’30 मिनट बिना किसी डिस्टर्बेंस के हुई केजीवाल से मान की मुलाकात’

सीएम भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात जेल मैन्युअल के हिसाब से हुई. ये जानकारी तिहाड़ जेल के सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि किसी भी आम कैदी की तरह ही आप शीशे के पार से ही मुलाकात कर सकते हैं. भगवंत मान की सुरक्षा के चीफ ने तिहाड़ प्रसाशन को धन्यवाद कहा है. साथ ही साथ कहा है कि मुलाकात बेहद सुचारू रूप से पूरे 30 मिनट बिना किसी डिस्टर्बेंस के हुई, मुलाकात से भगवंत मान की सिक्योरिटी संतुष्ट थी.

सूत्रों का कहना है कि आम कैदी को जो अधिकार होते हैं, वो सभी जेल मैन्युअल के हिसाब से अरविंद केजरीवाल को दिए जा रहे हैं. केजरीवाल आम कैदी की तरह रोज 5 मिनट अपने घर पर कॉल कर सकते हैं, वो परिवार से बात करते हैं. हफ्ते में दो बार उनकी मुलाकात परिवार से होती है.

जहां तक भगवंत मान के आरोप हैं सोनिया गांधी और पी चिदंबरम को लेकर कि उनकी मुलाकात जेलर के रूम में हुई, इसपर तिहाड़ के सूत्रों का कहना है कि पहली बात सभी कैदियों को चाहे वीआईपी हो या नहीं, जेल मैन्युअल के हिसाब से मिलने दिया जाता है, कई बार लॉ एंड ऑर्डर और सुरक्षा के लिहाज से जेलर का ये अधिकार होता है कि मुलाकात कहां और कैसे कराई जाए, लेकिन ये पुराना मामला था.

facebook twitter