+

Adani Group Shares:गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, शेयरों में तूफानी तेजी, बने एशिया के सबसे अमीर आदमी

Adani Group shares : गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक ही दिन में 5.45 अरब डॉलर यानी 45,500 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इससे उनकी दौलत बढ़कर 111 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

Adani Group Shares: रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। यही नहीं, वे एशिया के भी सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं। ग्रुप की कंपिनयों के शेयरों में आई भारी उछाल के चलते ऐसा हुआ है। शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली थी। इससे अडानी ग्रुप का बाजार पूंजीकरण 18 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया। यह शुक्रवार को 17.88 लाख करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका की ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज सहित ग्रुप की चार कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी थी।

1 दिन में 45,500 करोड़ बढ़ गई नेटवर्थ

गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक ही दिन में 5.45 अरब डॉलर यानी 45,500 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इससे उनकी दौलत बढ़कर 111 अरब डॉलर पर पहुंच गई। गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 26.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें स्थान पर आ गए हैं। साथ ही गौतम अडानी अब भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं। उधर मुकेश अंबानी 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं।

अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ा उछाल

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 6.84 फीसदी या 218.35 रुपये बढ़कर 3411.45 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.93 फीसदी या 54.30 रुपये बढ़कर 1437.70 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पावर का शेयर 8.37 फीसदी या 58.45 रुपये बढ़कर 756.65 रुपये पर पहुंच गया। अडानी एनर्जी का शेयर 2.36 फीसदी या 25.85 रुपये बढ़कर 1122.80 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन का शेयर 2.19 फीसदी या 41 रुपये बढ़कर 1915.25 रुपये पर पहुंच गया। अडानी टोटल का शेयर 8.70 फीसदी या 83.20 रुपये बढ़कर 1039.15 रुपये पर पहुंच गया और अडानी विल्मर का शेयर 3.31 फीसदी या 11.40 रुपये बढ़कर 355.85 रुपये पर पहुंच गया।

facebook twitter