IND vs SL:गंभीर देंगे हार्दिक, ऋतुराज, संजू से नाइंसाफी का जवाब, इस दिन खुलेंगे राज

02:32 PM Jul 20, 2024 | zoomnews.in

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत इसी दौरे से करने जा रहे हैं. वहीं, टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. इस दौरे के लिए हुआ दोनों टीमों का सेलेक्शन इन दिनों काफी चर्चाओं में है. टीम चुनते समय सेलेक्टर्स की ओर से कई बड़े फैसले किए गए हैं.

सेलेक्शन से जुड़े हर एक सवाल का जवाब देंगे गंभीर

गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. शुभमन गिल को दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. टी20 की कप्तानी के बड़े दावेदार माने जाने वाले हार्दिक पंड्या को कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. वहीं, जिम्बाब्वे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा टीम से बाहर कर दिए गए हैं. ऐसे में फैंस के मन में कई ऐसे सवाल हैं, जिसना जवाब वह जानना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर इन सब सवालों के जवाब 22 जुलाई को देंगे. दरअसल, भारतीय टीम 22 जुलाई को मुंबई से चार्टर प्लेन द्वारा श्रीलंका के लिए रवाना होगी. इस दौरान गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां उनका इन सब सवालों से सामना होगा.

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. केएल राहुल की वनडे टीम में वापसी हुई है. वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं, श्रेयस अय्यर भी वनडे टीम में लौट आए थे. बता दें, श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन वह टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

  • 27 जुलाई – पहला टी20
  • 28 जुलाई – दूसरा टी20
  • 30 जुलाई – तीसरा टी20
  • 2 अगस्त – पहला वनडे
  • 4 अगस्त – दूसरा वनडे
  • 7 अगस्त – तीसरा वनडे

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.