IND vs AUS:गाबा टेस्ट का बारिश के कारण तीसरे दिन खत्म- भारत पहली पारी में 51/4, AUS 394 रन से आगे

01:24 PM Dec 16, 2024 | zoomnews.in

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में सोमवार को 33 ओवर ही डाले जा सके हैं। द गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप्स हो गया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 51 रन बनाए। केएल राहुल 33 रन पर नाबाद हैं। कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) भी नाबाद लौटे हैं।

दिन के दूसरे सेशन में ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया था। विराट कोहली (3 रन) जोश हेजलवुड का शिकार बने थे। यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम ने 40 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी 70 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके।

रविवार को मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) के शतकों के सहारे 405 रन बना लिए थे। पहले दिन बारिश के कारण 90 में से 13.2 ओवर ही डाले जा रहे। भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी।

तीसरे दिन का खेल खत्म

बारिश की आंख मिचोली के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आखिर में 45 मिनट का खेल बचा था, लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं थी और दूसरे के बाद तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है।