Pradeep Mishra News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज जी के बीच विवाद थमा ही था कि अब ब्रज ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज के संत, महंत और धर्माचार्य महापंचायत कर रहे हैं। इस महापंचायत में धर्माचार्य, संत, महंत और महामंडलेश्वर द्वारा प्रदीप मिश्रा को दंड सुनाया जाएगा। ये महापंचायत प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी को लेकर दिए गए विवादित बयान की वजह से हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
मथुरा में ब्रज के संतों, महंतों और धर्माचार्यों की आज महापंचायत हो रही है। ये महापंचायत बरसाना में रमेश बाबा के रसमंडप गहबरवन में हो रही है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राधारानी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर इस महापंचायत को किया जा रहा है। संतों, महंतों, धर्माचार्यों ने एसएसपी से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
प्रेमानंद जी से क्यों नाराज हैं संत?
दरअसल प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच राधा रानी को लेकर दिए बयान खूब वायरल हुए थे। प्रेमानंद जी ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा को नसीहत दी थी। इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने फोन पर प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद जी के बीच सुलह करवा दी थी।
संत समाज इसी बात से प्रेमानंद जी से नाराज है कि उन्होंने फोन पर प्रदीप मिश्रा से सुलह कर ली और ब्रज के किसी संत से इस बारे में सलाह नहीं ली।
अब प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर माफी न मांग लेने तक संतों का विरोध जारी रहेगा। ब्रज के धर्माचार्यों ने प्रदीप मिश्रा को शास्त्रार्थ कर लेने की चुनौती दी है। महापंचायत में धर्माचार्य, संत, महंत, महामंडलेश्वर द्वारा प्रदीप मिश्रा को दंड सुनाया जाएगा।