Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को वो काम करना होगा, जो तय करेगा कि क्या वो टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम के कोच रहेंगे या नहीं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के कुछ ही दिनों पहले ऐलान के बाद अब बोर्ड ने हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. बोर्ड ने सोमवार 13 मई की देर रात टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने का आधिकारिक ऐलान किया और इसके लिए 27 मई की डेडलाइन तय कर दी है. यानी जो भी कोच बनना चाहता है, उसे इस तारीख तक अप्लाय करना होगा. बोर्ड ने पहले ही साफ किया है कि अगर द्रविड़ दोबारा कोच बनना चाहते हैं तो वो भी अप्लाय कर सकते हैं.
कितना होगा कार्यकाल और सैलरी?
BCCI ने अपने विज्ञापन में कोच के लिए नियम और शर्तों के बारे में बताया है. इसके मुताबिक, नए कोच को साढ़े तीन साल का कार्यकाल मिलेगा, जो 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा. यानी 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल खत्म होगा. जहां तक सैलरी की बात है तो बोर्ड ने साफ किया है कि इस पर वो कैंडिडेट से नेगोसिएशन करेंगे और अनुभव के आधार पर ही सैलरी तय होगी.
BCCI ने रखी ये शर्तें
दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के साथ बड़ी जिम्मेदारियां और दबाव आएंगें और ऐसे में बोर्ड ने सही कोच नियुक्त करने के लिए कई शर्तें रखी हैं. इसके मुताबिक,
- कैंडिडेट कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेला हुआ होना चाहिए.
- या कम से कम 2 साल तक किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच होना चाहिए.
- या किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की A टीम का 3 साल तक कोच रहा हो.
- या BCCI के कोचिंग का लेवल-3 सर्टिफिकेट होल्डर हो
- और 60 साल से कम उम्र का होना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन?
बोर्ड के सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि बोर्ड हेड कोच के लिए नए सिरे से हायरिंग शुरू करेगा. उन्होंने तब ये भी साफ किया था कि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ अगर दोबारा ये रोल चाहते हैं तो वो भी आवेदन कर सकते हैं. कोच के चयन के लिए BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी CAC सभी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेती है और उसके बाद बोर्ड को अपनी सिफारिश भेजती है.
द्रविड़ को मिला था एक्सटेंशन
राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने टी2 वर्ल्ड कप 2021 के बाद नियुक्त किया था और तब उन्हें 2 साल का कार्यकाल मिला था. द्रविड़ का ये कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो गया था लेकिन टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें एक्सटेंशन देने का फैसला किया था और टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक बरकरार रखा था. अब इस कार्यकाल के बाद द्रविड़ आगे कोच रहना चाहेंगे या नहीं, इस पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी.