Parliament Session: संसद परिसर में कुछ विपक्षी सांसदों की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामले गरमा गया है. उपराष्ट्रपति के सम्मान में एक घंटे राज्यसभा में एनडीए के सभी सांसद खड़े हैं. साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का देशभर में पुतला फूंकने का ऐलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर कुछ सांसदों के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी निराशा जताई है. दरअसल, बीते दिन संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का उपहास उड़ाया था. सांसद अपने निलंबन का विरोध कर रहे थे.
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीफोन आया. उन्होंने कुछ माननीय सांसदों की घृणित नाटकीयता पर बहुत दुख व्यक्त किया. उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन यह फैक्ट है कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने उनसे कहा कि मिस्टर प्रधानमंत्री कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोकेंगी. मैं तहे दिल से उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं. कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं करेगा.’
‘सांसदों की अभिव्यक्ति की गरिमा मानदंडों के भीतर होनी चाहिए’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, ‘जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई. निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए. यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं.’
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ममता बनर्जी के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मजाक उड़ाना निंदनीय है. कल्याण बनर्जी को संसद से बर्खास्त कर किसी चिड़ियाघर में भर्ती करवा देना चाहिए. वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा ने देशभर में राहुल गांधी और विपक्ष का पुतला फूंकने का ऐलान किया. हर जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पुतला फूंका जाएगा. इस मामले पर राहुल गांधी ने चुप्पी साध रखी है, जिस समय ये वाक्या हुआ उस समय राहुल भी वहीं मौजूद थे और उन्हें कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते हुए देखा गया था.
कल्याण बनर्जी ने दी सफाई
उपराष्ट्रपति का उपहास उड़ाने को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मेरा किसी का दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं है. धनखड़ जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. भारत के प्रधानमंत्री ने लोकसभा में खुद भी मिमिक्री की है. धनखड़ एक वकील हैं और मैं भी एक वकील हूं. वह मेरे वरिष्ठ हैं इसलिए उनका बहुत सम्मान करते हैं, वह हमारे पूर्व राज्यपाल भी रहे हैं.’
इधर, विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर गांधी मूर्ति के सामने निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी शामिल हुई हैं. संसद में हंगामा करने को लेकर राज्यसभा और लोकसभा के 141 सदस्यों को निलंबित किया गया है, जिसके बाद विपक्ष आग बबूला है.